भागवत पुराण – षष्ठ स्कन्ध – अध्याय – 13


<< भागवत पुराण – Index

<< भागवत पुराण – षष्ठ स्कन्ध – अध्याय – 12

भागवत पुराण स्कंध लिंक - भागवत माहात्म्य | प्रथम (1) | द्वितीय (2) | तृतीय (3) | चतुर्थ (4) | पंचम (5) | षष्ठ (6) | सप्तम (7) | अष्टम (8) | नवम (9) | दशम (10) | एकादश (11) | द्वादश (12)


इन्द्रपर ब्रह्महत्याका आक्रमण

श्रीशुकदेवजी कहते हैं – महादानी परीक्षित्! वृत्रासुरकी मृत्युसे इन्द्रके अतिरिक्त तीनों लोक और लोकपाल तत्क्षण परम प्रसन्न हो गये।

उनका भय, उनकी चिन्ता जाती रही।।१।।

युद्ध समाप्त होनेपर देवता, ऋषि, पितर, भूत, दैत्य और देवताओंके अनुचर गन्धर्व आदि इन्द्रसे बिना पूछे ही अपने-अपने लोकको लौट गये।

इसके पश्चात् ब्रह्मा, शंकर और इन्द्र आदि भी चले गये।।२।।

राजा परीक्षित् ने पूछा – भगवन्! मैं देवराज इन्द्रकी अप्रसन्नताका कारण सुनना चाहता हूँ।

जब वृत्रासुरके वधसे सभी देवता सुखी हुए, तब इन्द्रको दुःख होनेका क्या कारण था?।।३।।

श्रीशुकदेवजीने कहा – परीक्षित्! जब वृत्रासुरके पराक्रमसे सभी देवता और ऋषि-महर्षि अत्यन्त भयभीत हो गये, तब उन लोगोंने उसके वधके लिये इन्द्रसे प्रार्थना की; परन्तु वे ब्रह्महत्याके भयसे उसे मारना नहीं चाहते थे।।४।।

देवराज इन्द्रने उन लोगोंसे कहा – देवताओ और ऋषियो! मुझे विश्वरूपके वधसे जो ब्रह्महत्या लगी थी, उसे तो स्त्री, पृथ्वी, जल और वृक्षोंने कृपा करके बाँट लिया।

अब यदि मैं वृत्रका वध करूँ तो उसकी हत्यासे मेरा छुटकारा कैसे होगा?।।५।।

श्रीशुकदेवजी कहते हैं – देवराज इन्द्रकी बात सुनकर ऋषियोंने उनसे कहा – ‘देवराज! तुम्हारा कल्याण हो, तुम तनिक भी भय मत करो।

क्योंकि हम अश्वमेध यज्ञ कराकर तुम्हें सारे पापोंसे मुक्त कर देंगे।।६।।

अश्वमेध यज्ञके द्वारा सबके अन्तर्यामी सर्वशक्तिमान् परमात्मा नारायणदेवकी आराधना करके तुम सम्पूर्ण जगत् का वध करनेके पापसे भी मुक्त हो सकोगे; फिर वृत्रासुरके वधकी तो बात ही क्या है।।७।।

देवराज! भगवान् के नाम-कीर्तनमात्रसे ही ब्राह्मण, पिता, गौ, माता, आचार्य आदिकी हत्या करनेवाले महापापी, कुत्तेका मांस खानेवाले चाण्डाल और कसाई भी शुद्ध हो जाते हैं।।८।।

तावत्त्रिणाकं नहुषः शशास विद्यातपोयोगबलानुभावः ।

हमलोग ‘अश्वमेध’ नामक महायज्ञका अनुष्ठान करेंगे।

उसके द्वारा श्रद्धापूर्वक भगवान् की आराधना करके तुम ब्रह्मापर्यन्त समस्त चराचर जगत् की हत्याके भी पापसे लिप्त नहीं होगे।

फिर इस दुष्टको दण्ड देनेके पापसे छूटनेकी तो बात ही क्या है।।९।।

श्रीशुकदेवजी कहते हैं – परीक्षित्! इस प्रकार ब्राह्मणोंसे प्रेरणा प्राप्त करके देवराज इन्द्रने वृत्रासुरका वध किया था।

अब उसके मारे जानेपर ब्रह्महत्या इन्द्रके पास आयी।।१०।।

उसके कारण इन्द्रको बड़ा क्लेश, बड़ी जलन सहनी पड़ी।

उन्हें एक क्षणके लिये भी चैन नहीं पड़ता था।

सच है, जब किसी संकोची सज्जनपर कलंक लग जाता है, तब उसके धैर्य आदि गुण भी उसे सुखी नहीं कर पाते।।११।।

देवराज इन्द्रने देखा कि ब्रह्महत्या साक्षात् चाण्डालीके समान उनके पीछे-पीछे दौड़ी आ रही है।

बुढ़ापेके कारण उसके सारे अंग काँप रहे हैं और क्षयरोग उसे सता रहा है।

उसके सारे वस्त्र खूनसे लथपथ हो रहे हैं।।१२।।

वह अपने सफेद-सफेद बालोंको बिखेरे ‘ठहर जा! ठहर जा!!’ इस प्रकार चिल्लाती आ रही है।

उसके श्वासके साथ मछलीकी-सी दुर्गन्ध आ रही है, जिसके कारण मार्ग भी दूषित होता जा रहा है।।१३।।

राजन्! देवराज इन्द्र उसके भयसे दिशाओं और आकाशमें भागते फिरे।

अन्तमें कहीं भी शरण न मिलनेके कारण उन्होंने पूर्व और उत्तरके कोनेमें स्थित मानसरोवरमें शीघ्रतासे प्रवेश किया।।१४।।

देवराज इन्द्र मानसरोवरके कमलनालके तन्तुओंमें एक हजार वर्षोंतक छिपकर निवास करते रहे और सोचते रहे कि ब्रह्महत्यासे मेरा छुटकारा कैसे होगा।

इतने दिनोंतक उन्हें भोजनके लिये किसी प्रकारकी सामग्री न मिल सकी।

क्योंकि वे अग्निदेवताके मुखसे भोजन करते हैं और अग्निदेवता जलके भीतर कमलतन्तुओंमें जा नहीं सकते थे।।१५।।

जबतक देवराज इन्द्र कमलतन्तुओंमें रहे, तबतक अपनी विद्या, तपस्या और योगबलके प्रभावसे राजा नहुष स्वर्गका शासन करते रहे।

परन्तु जब उन्होंने सम्पत्ति और ऐश्वर्यके मदसे अंधे होकर इन्द्रपत्नी शचीके साथ अनाचार करना चाहा, तब शचीने उनसे ऋषियोंका अपराध करवाकर उन्हें शाप दिला दिया – जिससे वे साँप हो गये।।१६।।

तदनन्तर जब सत्यके परम पोषक भगवान् का ध्यान करनेसे इन्द्रके पाप नष्टप्राय हो गये, तब ब्राह्मणोंके बुलवानेपर वे पुनः स्वर्गलोकमें गये।

कमलवनविहारिणी विष्णुपत्नी लक्ष्मीजी इन्द्रकी रक्षा कर रही थीं और पूर्वोत्तर दिशाके अधिपति रुद्रने पापको पहले ही निस्तेज कर दिया था, जिससे वह इन्द्रपर आक्रमण नहीं कर सका।।१७।।

परीक्षित्! इन्द्रके स्वर्गमें आ जानेपर ब्रह्मर्षियोंने वहाँ आकर भगवान् की आराधनाके लिये इन्द्रको अश्वमेध यज्ञकी दीक्षा दी, उनसे अश्वमेध यज्ञ कराया।।१८।।

जब वेदवादी ऋषियोंने उनसे अश्वमेध यज्ञ कराया तथा देवराज इन्द्रने उस यज्ञके द्वारा सर्वदेवस्वरूप पुरुषोत्तम भगवान् की आराधना की, तब भगवान् की आराधनाके प्रभावसे वृत्रासुरके वधकी वह बहुत बड़ी पापराशि इस प्रकार भस्म हो गयी, जैसे सूर्योदयसे कुहरेका नाश हो जाता है।।१९-२०।।

जब मरीचि आदि मुनीश्वरोंने उनसे विधिपूर्वक अश्वमेध यज्ञ कराया, तब उसके द्वारा सनातन पुरुष यज्ञपति भगवान् की आराधना करके इन्द्र सब पापोंसे छूट गये और पूर्ववत् फिर पूजनीय हो गये।।२१।।

परीक्षित्! इस श्रेष्ठ आख्यानमें इन्द्रकी विजय, उनकी पापोंसे मुक्ति और भगवान् के प्यारे भक्त वृत्रासुरका वर्णन हुआ है।

इसमें तीर्थोंको भी तीर्थ बनानेवाले भगवान् के अनुग्रह आदि गुणोंका संकीर्तन है।

यह सारे पापोंको धो बहाता है और भक्तिको बढ़ाता है।।२२।।

बुद्धिमान् पुरुषोंको चाहिये कि वे इस इन्द्रसम्बन्धी आख्यानको सदा-सर्वदा पढ़ें और सुनें।

विशेषतः पर्वोंके अवसरपर तो अवश्य ही इसका सेवन करें।

यह धन और यशको बढ़ाता है, सारे पापोंसे छुड़ाता है, शत्रुपर विजय प्राप्त कराता है, तथा आयु और मंगलकी अभिवृद्धि करता है।।२३।।

इति श्रीमद् भागवते महापुराणे पारमहंस्यां संहितायां
षष्ठस्कन्धे इन्द्रविजयो नाम त्रयोदशोऽध्यायः।।१३।।


Next.. (आगे पढें…..) >> भागवत पुराण – षष्ठ स्कन्ध – अध्याय – 14

भागवत पुराण – षष्ठ स्कन्ध का अगला पेज पढ़ने के लिए क्लिक करें >>

भागवत पुराण – षष्ठ स्कन्ध – अध्याय – 14


Krishna Bhajan, Aarti, Chalisa

Krishna Bhajan